motivational quotes hindi | motivational quotes in hindi for success
संभल के जरा चलना ए दोस्त इस मतलबी दुनिया की मखमली रास्तों पर यहां बर्बाद करने के लिए यह लोग प्यार का सहारा भी ले सकते हैं दुनिया का पहला उसूल है जब तक काम है तब तक राम-राम है उसके बाद ना दुआ ना सलाम है पैसों के पीछे भागने वाली यह दुनिया हमारा साथ तब तक देती है जब तक आपके पास पैसा है मैं अब ऐसे लोगों से हमेशा बचके रहता हूं जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है यदि पेट भरने का नाम ही जीवन है तो यह काम तो आवारा कुत्ते भी कर लेते हैं लोग कहते हैं कि पैसों से सब कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन मैं कहता हूं कि कोई पैसों से टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाएं अच्छा इंसान कभी मतलबी नहीं होता बस दूर हो जाता है उन लोगों से जिन्हें उसकी कदर नहीं होती जब विश्वास जुड़ता है तो पराए भी अपने हो जाते हैं और जब विश्वास टूटता है तो अपने भी पराए हो जाते हैं जब किसी के साथ उम्र भर का रिश्ता निभाना हो तो अपने दिल में एक कब्रिस्तान बना लो जहां आप उसकी गलतियों को दफना सकूं कोई वकालत नहीं चलती जमीन वालों की जब फैसला सीधा आसमान से सीधा आसमान से उतरता है मेहनत करने वाला कभी भूखा नहीं मरता और बुरी नियत वाले का कभी पेट नहीं भरता बोलने से पहले सोचा जाए तो बाद में पछताना नहीं पड़ता बाप का कारोबार जब से बेटे ने संभाला है बेटा समझ रहा है उसने बाप को पाला है तभी तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे क्योंकि चिरागों के जलते ही बुझा दी जाती है तीनिया उन जख्मों को भरने में वक्त लगता है जिनमें शामिल हो अपनों की मेहरबानियां जिंदगी में परेशान मत हुआ करो दोस्तों ऊपर वाले ने सबको खूबसूरत बनाया है किसी को अच्छी सूरत देखकर तो किसी को अच्छा दिल देकर हर किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह होती है जो खूबसूरत शरीर को छोड़कर केवल जख्म पर ही बैठती है
नाराजगी भी एक खूबसूरत रिश्ता है जिससे होती है वह व्यक्ति दिल और दिमाग दोनों में रहता है खूबसूरत सा वह पल था पर क्या करें वह कल था मजाक और पैसा काफी सोच समझकर उड़ाना चाहिए जो इंसान बड़ा दिख करके जिंदगी जीते हैं उनको धोखे भी बड़े ही मिलते हैं बोलना सीखे वरना जिंदगी भर सुनना पड़ेगा जिस जगह पर आप का सम्मान नहीं हो वहां पर कभी जाना नहीं चाहिए और जो व्यक्ति आपका अपमान करें उसे कभी बुलाना नहीं चाहिए जिंदगी का काम है ठोकर मारना भी करना है या नहीं करना है यह तुम पर निर्भर करता है हवा को आता है हुनर जलाने का भी और बुझाने का भी रोशन होना है यार आप होना है यह तुम पर निर्भर करता है उसी को होता है जिसे बिना संघर्ष मिल जाता है जो अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करता है वही दूसरों की मेहनत की कद्र करना जानता है समझदार इंसान वह नहीं है जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है बल्कि समझदार इंसान वह है जो फेंके गई उसे अपना बना लेता है छोड़ दिया मैंने लोगों के पीछे चलना क्योंकि मैंने जिसको जितना ज्यादा इज्जत दी उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा खुश रहने का मतलब यह नहीं कि कोई दुख नहीं है बल्कि इसका मतलब यह है आप अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख गए हैं जिंदगी का सबसे बड़ा सफर एक मन से दूसरे मन तक पहुंचना है इसी में सबसे ज्यादा समय लगता है जुबान और दिमाग तेज चलाने से रिश्तो की रफ्तार धीमी पड़ जाती है कुछ लोगों के सीने में दिल की जगह केलकुलेटर होता है हाथ मिलाने से पहले हिसाब लगा लेते हैं कि मुझे इससे कितना फायदा होने वाला है ठाकुरों से गिरोह तो कोई बात नहीं बस किसी की नजरों से मत जरा देखना दरवाजे पर कोई कुछ देने आया हो तो रख लेना इसको तो रफा-दफा अजीब दास्तां है लोगों की रोज रंग बदल-बदल कर जीते हैं और कहते हैं मत पूछ कि मेरा कारोबार क्या है वफादारी की छोटी सी दुकान है धोखे के बाजार में दुआ दर्द बयां करता है और राख कहानियां छूट जाती है कुछ की बातों में दम नहीं होता और कुछ की खामोशियां भी निशानियां छूट जाती है चाबी से खुला ताला बार-बार काम में आता है और थोड़े से खुलने पर दोबारा काम का नहीं रहता इसी तरह सब बंधु के ताले को क्रोध थोड़े से नहीं बल्कि प्रेम की चाबी से खोलें बचपन के खिलौनों ने आज मुझसे पूछ लिया कि कैसा लगा जब तुमसे कोई खेल कर चला जाता है मेरी तरह तूने दुनिया की यह क्या रीत बनाई ए खुदा जिन से दिल मिल जाते हैं अक्सर छोड़ कर चले जाते हैं बाहर से शांत दिखने के लिए अंदर से अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है दुनिया पैसे वालों की चमचागिरी करती है वरना रिश्तेदार तो भिखारियों के भी होते हैं अपने अगले कदम के बारे में सिगरेट रखो यहां से चाहने वाले हो या ना हो पर बुरा चाहने वाले बहुत लोग हैं नींद और जरूरत ए जिंदगी में कभी पूरी नहीं होती है जो जितनी सुविधा में है वह उतनी ही दुविधा में खूबसूरत सोच हर इंसान को और खूबसूरत बना देती है बड़ी मुश्किल दौर से गुजरा होगा वह शख्स जो रोने वाली बात पर भी मुस्कुरा देता है जख्म खाने की कोई उम्र नहीं होती हर उम्र के अपने अपने जख्म होते हैं हर किसी के पास अपने अपने मायने हैं खुद को छोड़कर सिर्फ दूसरों के लिए आईने जो कपड़ा रंग छोड़ें उसे शरीर से उतार दूं वह जो इंसान रंग बदले उसे दिल से उतार दो बच कर रहना उन लोगों से रोज इन लोगों के रंग बदल जाते हैं जब तक मतलब है रहेंगे साथ फिर इनके बात करने के भी चाय में मक्खी गिर जाए तो चाय फेंक देते हैं और अगर घी में मक्खी गिर जाए तो मक्खी को फेंक देते दो हाथ से हम 50 लोगों को नहीं मार सकते पर दो हाथ जोड़कर हम करोड़ो लोगों का दिल जीत सकते हैं लक्ष्य सही होना चाहिए काम तो दिमाग भी दिन-रात करती है पर वह निर्माण नहीं विनाश करती है समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिए किसी व्यक्ति का नहीं क्योंकि अच्छा व्यक्ति भी गलत विचार रख सकता है और किसी बुरे व्यक्ति का अभी कोई विचार सही हो सकता है पूजा होने का गुमान और छोटे होने का मलाल मिथ्या है खेल खत्म होने के बाद शतरंज के सब एक ही डिब्बे में रखे जाते हैं काबिलियत बढ़ाओ में हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े मौका मिले कभी किसी की मदद करने का तो सारथी बने स्वार्थी नहीं तो संसार में बहुत लोग छोड़ जाते हैं मगर जो नाम छोड़कर जाए उसी का जीवन सफल है इस बात का हमेशा ध्यान रखना कि संगति औलाद की खराब होती है और बदनामी मां-बाप की होती है गम में एक उंगली आंसू पहुंचती है और खुशी में शामिल कर ताली बजाती है यही तो है जिंदगी दुख में कोई नहीं सुख में सब साथी गरीब से गरीब का रिश्ता भी छुपाते हैं लोग और अमीरों से दूर का रिश्ता भी बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं लोग
बारिश की बूंदे भले ही छोटी हो लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी-बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है हमारी छोटे-छोटे प्रयास निश्चित ही जिंदगी में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम रहते हैं इसलिए प्रयास छोटा ही सही लगातार होना चाहिए दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार चमकता है इच्छा के अनुसार नहीं किसी के साथ बुरा करके खुश मत होना यह वह गुनाह है जिसका हिसाब होना ही होना है वह भी रब के द्वारा पुराने जमाने में लोग एक दूसरे की हिम्मत बढ़ाते थी और आजकल ब्लड प्रेशर बढ़ाते हैं आप को डुबाने के लिए दुनिया में ऐसे भी लोग बैठे होंगे जिनको तैरना खुद आप ने ही सिखाया होगा जिसने कम में भी जीना सीख लिया उसके जीवन में कभी कोई कमी नहीं रहती जिंदगी सभी जीते हैं मगर कोई सब कुछ होते हुए भी दुखी रहता है तो कोई थोड़े में भी खुश रहता है सफलता का मतलब यह नहीं है कि आपको किसी दूसरे से बेहतर बनना है बल्कि सफलता का मतलब है जो आप अभी है उससे बेहतर बनना है भूत पर बहस भविष्य की चिंता फिजूल है वर्तमान को ना जीना ही सबसे बड़ी भूल है अपनी झोपड़ी में राज करना दूसरों के महल में गुलामी करने से कहीं बेहतर है
Also cover
Motivational quotes in Hindi for students
Success मोटिवेशनल कोट्स
Best motivational quotes
Motivation quotes in hindi
Best motivational quotes for Instagram story and reels
Best line for Instagram post captions
एक टिप्पणी भेजें