Frist time flight tips | flight me kya le Jana chahiye kya nahi details
नमस्ते दोस्तो में आपका दोस्त अजीत परमार अगर आप flight में Frist time journey कर रहे है तो में आपको बताऊंगा आप फ्लाइट में क्या ले जा सकते हो क्या नही | में अपने Frist time flight experience से आप को पूरी details में बताऊंगा |
फ्लाइट में इन सब चीजों को नहीं ले जा सकते आप, हवाई यात्रा करने से पहले जरूर रखें ध्यान
दोस्तों हवाई जहाज से उड़ाना किसे पसंद नहीं है, अगर यह किसी व्यक्ति का पहली बार है उसका एक्साइटमेंट और दुगना हो जाता है। ऐसे में कभी भी फ्लाइट से यात्रा करने से पहले एयरपोर्ट्स के नियमों के बारे में हमें जरूर जान लेना चाहिए। पहली बार यात्रा करने वाले लोग हमेशा इन नियमों को लेकर चिंतित या कंफ्यूज रहते हैं। बहुत से लोग इस बात को लेकर टेंशन में रहते हैं कि एरोप्लेन में उन्हें कौन सी चीजों को देखकर जाने मिलेगा और कौन सी को नहीं।
ऐसी स्थिति में हम आपको इसलिए के द्वारा इसी बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इस लेख में हम आपको फ्लाइट से यात्रा करने वक्त कौन-कौन सी चीज लेकर जा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। एयरपोर्ट के नियम का हमें हमेशा ध्यान देना चाहिए अगर उसका उल्लंघन होता है तो जेल जाने तक की नौबत आ सकती है। तो लिए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं हवाई यात्रा करते वक्त कौन से सामान हमारे पास हो सकते हैं।
फ्लाइट में नहीं ले जा सकते यह सामान।
फ्लाइट यानी हवाई जहाज से यात्रा करते वक्त किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ जैसे सीक्रेट दारू तंबाकू गंजा हीरोइन को ले जाना बिल्कुल मना है। यदि आप इन सामानों के साथ फ्लाइट पर पड़ा जाते हैं तो आपके साथ कानूनी कार्रवाई होगी और आपको जेल तक भेज दिया जाएगा।
फ्लाइट से यात्रा करते वक्त आप किसी भी प्रकार के हथियार जैसे बंदूक, पैलेट गन, पिस्तौल, गोरा बारूद और गन लाइटर आदि को अपने साथ नहीं रख सकते। यदि आप यात्रा के दौरान अपने साथ ऐसे हथियार रखते हैं तो आपके साथ उचित कार्यवाही की जाएगी और साथ ही इस जुर्म में आपको गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
आप यात्रा करते समय किसी भी धारदार या नुकीले सामानों को अपने साथ नहीं रख सकते हैं जैसे कतर, लाइटर, मेटल की कैंची, रेजर वाला ब्लेड आदि। फ्लाइट से यात्रा करते वक्त इन सब सामानों को ले जाना पूरी तरीके से वर्जित है।
इसके अलावा टीएसए नियमों के अनुसार अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आप अपने कैरी बैग में सिगरेट ले जा सकते हैं।
वही इंटरनेशनल फ्लाइट में सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों को ले जाना पूरी तरीके से वर्जित है।
फ्लाइट से यात्रा करते वक्त आप ड्राई फ्रूट्स फ्रूट्स और सलाद ले जा सकते हैं लेकिन इसकी अधिक मात्रा नहीं होनी चाहिए। आप इन सबको 100 मिली लीटर के कंटेनर में ले जा सकते हैं।
हैंडबैग में रख पायेंगे सिर्फ यह सामान।
यात्रा करते समय अगर आप अपने साथ एक हैंडबैग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें भी आपको सभी चीज़ें रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हैंडबैग को आप एरोप्लेन में ले जा सकते हैं, इसीलिए हैंडबैग में भी कुछ ही चीजों को रख सकते हैं। हैंडबैग में रखे जाने वाले सामान निम्न है:-
आप अपने हैंडबैग में पर्सनल दवा और छोटे बच्चों के खाने या दूध लेकर जा सकते हैं।
हेडबैंड में 100ml तक का क्रीम या जेल लेकर जाया जा सकता है।
इसके अलावा आप अगर पावर बैंक का भी इस्तेमाल करते हैं तो अपने हैंडबैग में ले जा सकते हैं।
इसके अलावा आप इन सब चीजों को अपने हैंडबैग में करके फ्लाइट तक ला सकते हैं:-
• ओवरकोट
• एक कंबल
• लैपटॉप
• एक कैमरा ,दूरबीन
• पढ़ने की वस्तु
• छाता (फोल्डिंग टाइप)
• बच्चे के लिए फ़ूड
• लेडिज हैंड बैग (पर्स,हाथ का बैग )
• छोटे बच्चे को ले जाने के लिए carrying basket
• बैसाखी ,व्हीलचेयर (दिव्यांगों के लिए )
• छोटे बच्चे की दूध पिलाने की बोतल (अगर बच्चा साथ में है तो)
• दवाएं जैसे अस्थमा इनहेलर
• सिख यात्रियों को 9 इंच (22.86 से.मी.) की लंबाई का कृपाण अपने साथ ले जा सकते हैं
इतना किलो का सामान रख सकते हैं आप।
अगर आप हवाई यात्रा में सफर कर रहे हैं तो आप अपने पास यानी हैंडबैग में 7 किलो से लेकर 14 किलो तक का सामान लेकर जा सकते हैं। वही चेक इन बैगेज में आप 20 किलो से 30 किलो यह 32 किलो तक का सामान लेकर जा सकते हैं।
फाउंडेशन पेन ले जाना है सख्त मना।
आपको बता दे की प्लेन में यात्रा करते समय फाउंडेशन लेकर जाना बिल्कुल मना है। बहुत से लोगों को यह मजाक लगता है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। आपको बता दें कि एरोप्लेन 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरती है इसलिए वहां एयर प्रेशर काफी कम होता है। कितने कम एयर प्रेशर में कार्बन से बनी स्याही पेन की नींव के पास आ जाती है और लीक होने लगती है। इसी कारण से हवाई जहाज फाउंडेशन पेन लेकर जाना बिल्कुल मन है।
ई-सिगरेट और वेपर भी है बिल्कुल मना।
पहले के वक्त ई-सिगरेट को प्लेन में ले जाने के लिए अनुमति दी जाती थी, लेकिन मौजूद समय में इसे बंद कर दिया गया है। ऐसा बताया गया है कि ई सिगरेट नॉर्मल तंबाकू वाले सीक्रेट से ज्यादा हानिकारक होते हैं। इसी कारण के चलते ही ई सिगरेट और वेपर पर भारत भर में बैन हो चुके हैं। साथ ही अब इन्हें फ्लाइट में भी बैन कर दिया गया हैं। ना ही आप इन सामानों को एयरपोर्ट पर ले जा सकते हैं और ना ही इन्हें जहाज में ले जा सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको फ्लाइट में सफर करते समय कौन-कौन सी चीज ली जा सकती है और कौन सी नहीं इससे जुड़ी सारी बातों को विस्तार से बताया है। इस बात को लेकर काफी ज्यादा लोगों के बीच टेंशन होती है। अगर कोई व्यक्ति पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करता है तो उसे इस बात की चिंता होती है।
ऐसे में अगर आप हवाई जहाज से यात्रा करने जा रही है और इसके बारे में जानना चाहते हैं कि हवाई जहाज में कौन से सामान ले जा सकते हैं कौन से नहीं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें। उम्मीद है यह लेखक को पसंद आया होगा और इससे आपको अच्छी जानकारी भी मिली होगी। इसे पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें